फोन के डांटा और एप्स को चोरी होने से कैसे बचाये।

अपने फोन के डांटा और एप्स को चोरी होने से कैसे बचाये।


अपने फोन को लॉक करने के लिए पासपोर्ट या पिन इस्तेमाल करना आम बात है लेकिन यदि आप अपने फोन को किसी को अनलॉक करके देते हैं तो वह आपके सभी एप्स और data एकसेस कर सकते हैं अगर आप कुछ चीजें छिपाना चाहते हैं तो आप privacy Knight एप्प इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके डिवाइस पर किसी भी ऐप को लॉक कर सकता है जब आप इसे पहली बार इंस्टॉल करते हैं तो आपको एक पैट्रन या पिन लॉक सेट करना पड़ता है यहां आपको इंस्टॉल एप्प की एक लिस्ट नजर आएगी आप जिन एप्स को लोक करना चाहते हैं तो उन्हें चुनें।
 ऐसे में जब भी वे ऐप लॉन्च किए जाएंगे आप से कोड मांगा जाएगा ।इस ऐप में खास बात है कि यदि कोई व्यक्ति 3 बार गलत कोड डालता है तो आपके फोन के फ्रंट कैमरा से अपने आप उस व्यक्ति की फोटो ले ली जाती हैं ।इसमें फेस लॉक फीचर भी हैं इसके तहत एप्स को अनलॉक करने के लिए फेशियल रिकाग्निशन इस्तेमाल कर सकते हैं आप प्राइवेट मैसेज को नोटिफिकेशन में प्रकट होने से भी रोक सकते हैं

          Download privacy Knight


तो जान गए होंगे कि अपने फोन के प्राइवेट डांटा और एप्स को दूसरे लोगों से कैसे बताइए यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई तो कमेंट करके जरुर बताइएगा इसे हमें खुशी आएगी
और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें
            धन्यवाद

टिप्पणियाँ