एक ही फोन में दो whatsapp कैसे चलाएं [ two What's app in one Android phone ]


Two What'sapp in one phone

क्या आप भी दो whatsapp चलाने की सोच रहे हैं ? क्या आप भी दो whatsapp चलाना चाहते हैं? तो इस पूरी पोस्ट को जरुर पढ़िए इसमें आपको बताया जाएगा कि एक ही फोन में दो whatsapp कैसे चलाया जाता है।


whatsapp क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करते हैं ?[ what's app kiya he or ise kese download karte he ?


दो whatsapp चलाने का उद्देश्य :-

आजकल सभी फोन  Duel सिम के आते हैं जिससे हम सभी की  इच्छा होती है कि हम एक फोन में दोनों नंबर से दो whatsapp अकाउंट खोला जाए। बहुत सारे लोग अपनी पसंद से एक की फोन में दो whatsapp चलाना चाहते हैं बहुत सारे लोगों के दोनों नंबर मैं से एक नंबर जो प्राइवेट होता है मैंने यह नंबर केवल अपने फैमिली वालों के पास होता है और दूसरा नंबर जो सभी के पास होता है इसलिए वह सोचते हैं कि दो whatsapp अकाउंट खोला जाए ।

आवश्यकता :-

एक ही मोबाइल में दो whatsapp चलाने के लिए हमारे पास एक android फोन होना जरूरी है
हमारे फोन में इंटरनेट कनेक्शन या wifi कनेक्शन होना चाहिए
हमारे फोन में दो sim कार्ड होना चाहिए
दो whatsapp चलाने के लिए आपके फोन में पहले से ऑफिशियल whatsapp होना जरूरी है।


                            



दो whatsapp कैसे चलाये एक ही मोबाइल में ! step by step
[2 What's app  kese chalaye 1 hi Mobile me ? step by step...]


  • सबसे पहले अपने मोबाइल का google play store open कीजिए
  • google play store ओपन करने के बाद यहां पर search box मे Parallel space नाम लिखकर एप्लीकेशन सर्च करे।
  • अब इस एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड कर लीजिए।
  • अब Parallel space एप्स अापके फोन में डाउनलोड हो चुका है।
   
           Download Parallel Space apk    
           

Parallel Space,cophy,create shortcut

  • अब Parallel space को open कीजिए।
  • ओपन होने के बाद इसमें Start button पर क्लिक करें । (जैसा कि फोटो में दिखाया गया है।)
  • अब नीचे एक कॉफी बटन है जिस पर क्लिक करें। (जैसा कि फोटो में दिखाया गया है।)
  • अब यहां  ऊपर दिखाए गए whatsapp पर क्लिक करें। (जैसा कि फोटो में दिखाया गया है।)
  • अब एक और whatsapp ओपन हो जाएगा।
  • अब यहां पर अपने दुसरे मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना है।


 whatsapp में अकाउंट केसे बनाते हैं यह तो आपको मालूम ही होगा यदि मालूम नहीं है तो यह पढ़े।
whatsapp अकाउंट केसे बनाते हैं।
[whatsapp account kese bnate he]

2nd whatsapp को अपने फोन की स्क्रीन पर कैसे लाए।

2nd whatsapp को अपने फोन की स्क्रीन पर लाने के लिए सबसे पहले Parallel Space app को ओपन कीजिए
यहां पर आपको whatsapp दिखाई देगा इस पर Press (दबाये रखने )करने पर नीचे एक ऑप्शन आएगा create shortcut
 इस पर ले जाकर whatsapp को छोड़ दीजिए।

कोंग्रेचुलेशन आपका 2nd whatsapp आपकी फोन की स्क्रीन पर आ चुका है।

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि एक ही फोन में दो whatsapp अकाउंट  केसे बनाये।

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइए। और यदि आपको कोई प्रॉब्लम है को कमेंट करके जरूर बताइए।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों में शेयर जरुर कीजिए।

  The Post :-        एक ही फोन में दो whatsapp कैसे चलाएं  [ two What's app in one Android phone ]

  Dinesh Gehlot   

  dgamarpura345@gmail.com   

  Tag :-      two What's app    download

   Parallel Space  


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें