Top 10 घरेलू नुक्से होठों का कालापन दूर करने के लिए


Hot gulaby kese kare


गुलाबी होट चेहरे की खूबसूरती बढ़ा देते हैं इसलिए हर कोई चाहता है कि होट गुलाबी रहे। इसके लिए आजकल लड़के-लड़कियां कई जतन करते हैं। इसके लिए जो कॉस्मेटिक उपयोग किए जा रहे हैं वे नुकसान भी पहुंचाते है। बिना किसी साइड इफेक्ट से होठों को हमेशा गुलाबी बनाए रखने के लिए जरुरी कूछ खास टिप्स :-


  •  होठों के काले होने का एक कारण सुखापन है।ग्लिसरीन में नींबू मिलाकर होठों पर लगाने से होठों का कालापन दूर होता है। ग्लिसरीन लंबे समय तक होठों को मुलायम बनाए रखता हैं।
  •  शहद और नींबू के रस के मिश्रण को ठंडा करके होठों पर लगाए। एक घंटा लगा रहने के फिर होठों को साफ करें। दिन में दो बार इस मिश्रण को होठों पर लगाए।
  •  चुकंदर होठों को गुलाबी बनाता है। चुकंदर का टुकड़ा होठों पर रगड़े। इसका रस एक घंटे तक होठों पर लगा रहने दे। इस के बाद होठों को साफ कर ले।
  •  रात को सोने से पहले होठों पर बादाम का तेल लगाए होठों का कालापन धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा।
  •  खीर का रस लगाने से भी होठों का कालापन दूर होता है।
  •  नींबू नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। इसका रस होठों पर दो महीने तक रोज लगाने से होंठ गुलाबी होने लगते हैं।
  •  शहद में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर लगाए । एक दिन में तीन बार उपयोग करने से होठ गुलाबी हो जाते हैं
  •  गुलाब की पंखुड़ीया पिसे उसमें थोड़ा शहद और मक्खन मिलाइए। एक घंटे होठों पर लगा रहने दे। इसके बाद होंठ साफ कर ले।
  •  सोने से पहले होठों पर शहद लगाए। सुबह गर्म पानी से साफ करें। कुछ दिनों में असर दिखने लगेगा।


तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि घरेलू नुक्सो से होठों का कालापन कैसे दूर करें।

दोस्तों कैसी लगी हमारी यह पोस्ट कमेंट करके जरूर बताइए। यदि इस पोस्ट के संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताइए।


इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले।
plz share this Post by sharing button

   The Post :-    Top 10  घरेलू नुक्से होठों का  कालापन दूर करने के लिए 

    Dinesh Gehlot  

   dgamarpura345@gmail.com   

    Tag    घरेलु नुक्से    कालापन     गुलाबी होट  

   कॉस्मेटिक  

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें