Top 6 फोटो एडिटिंग एप्स। जो आपके मोबाइल में होना जरुरी।[Top 6 photo editing apps। Jo aapke mobile me hona jaruri he।]
Top 6 Android photo editing apps |
हेलो दोस्तों आज कल आप सभी मोबाइल फोन का उपयोग करते ही है । आप सभी मोबाइल फोन का कैमरा उपयोग लेते ही होंगे। आपने देखा होगा कि मोबाइल फोन के कैमरे से लिया हुआ फोटो साफ नहीं आता है। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके आप अपने मोबाइल कैमरे से खींची हुई फोटो को क्लीन और आकर्षक बना सकते हैं।
• तो चलिए दोस्तों जानते हैं ऐसे ही कुछ फोटो एडिटिंग एप्स के बारे में -
इंस्टा ब्यूटी सेल्फी
Insbeauty |
इंस्टा ब्यूटी सेल्फी एडिटर एप्प की मदद से आप अपनी सेल्फी को फिल्टर पर सकते हैं। इस ऐप से आप किसी इमेज में मेकअप हटा या लगा सकते हैं। इस ऐप में सेल्फी के लिए अनगिनत ब्यूटी टूल्स मौजूद है। इस ऐप की मदद से आप मल्टीपल फोटोज का कोलाज बना सकते हैं। और इमेज पर स्टिकर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
डाउनलोड इंस्टा ब्यूटी सेल्फी
पिक्सआर्ट
PicsArt |
इस ऐप में क्लोन टुल, क्राप टुल, लेयर एडिटिंग, फोटो फिल्टर, कैमरा लेयर, मास्क और शेप मास्क जैसे बेहतरीन फीर्चस गए है। इन फीर्चस की मदद से आप अपनी फोटो को बेहद आकर्षक बना सकते हैं। पिक्सआर्ट मैं आप फोटो एडिट करने के बाद उन्हें सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट जैसे facebook, ट्यूटर, इंस्टाग्राम, ड्रापबॉक्स और ईमेल से शेयर भी कर सकते हैं
डाउनलोड पिक्सआर्ट
ब्यूटी प्लस
Beautyplus |
ब्यूटीप्लस एेप की मदद से आप अपनी सेल्फी को और भी अधिक सुंदर बना सकते हैं। इसमें हैंड-फ्री शॉट की खास सूविधा भी दी गई है। इस ऐप की मदद से आप अपने चेहरे डार्क सर्कल भी हटा सकते हैं।
डाउनलोड ब्यूटी प्लस
फोटो एडिटर प्रो
Photo editor pro |
इस ऐप के इफेक्ट्स और फिल्टर फोटो को शानदार बनाते हैं इस ऐप से कलर बैलेंस और फन स्टीकर्स का उपयोग कर सकते हैं। इसमें फोटो में बदलाव करने के बाद सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर शेयर करने का विकल्प मौजूद है।
डाउनलोड फोटो एडिटर प्रो
फोटो फ्रेम
Photo frame |
अगर पिक्चर को एक बेहतरीन प्रेम देना चाहते हैं तो इससे की मदद ले सकते हैं इस ऐप का इस्तेमाल करके तस्वीर को शानदार फ्रेम्स मैं कैद कर सकते हैं इस ऐप में कोलाज बनाने के एक खास सुविधा भी दी गई है।
डाउनलोड फोटो फ्रेम
कैमरा
Camera |
इस ऐप से इमेज मे कहीं तरह के बदलाव कर सकते हैं। इस ऐप में मेकअप, क्रॉप, स्टीकर्स और बॉडर जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं यह एक ऑफलाइन ऐप है। यूजर के बीच में यह ऐप सिंपल इंटरफेस के कारण काफी मसहुर है।
डाउनलोड कैमरा
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे Top 6 फोटो एडिटिंग एप्प के बारे में । यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद है तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के लोगों में शेयर जरूर करें ताकि वे भी समझ सके कि whatsapp अकाउंट कैसे बनाया जाता है।
आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइए
The Post :- Top 6 फोटो एडिटिंग एप्स। जो आपके मोबाइल में होना जरुरी।[Top 6 photo editing apps। Jo aapke mobile me hona jaruri he।]
Dinesh Gehlot
dgamarpura345@gmail.com
Tag :- Android photo editing
PicsArt Instabeauty
Camera Photo frame
@ kiya-kaise
take filing for bankruptcy lightly. Remember, play bazaar satta king your bankruptcy will appear on your credit report for ten years after you file, and you are unable to file again for six years. You may have a difficult time securing credit or low interest rates in the future, so make sure that you save this option until you truly have no alternatives.play bazaar satta king
जवाब देंहटाएं